शुक्रवार, 9 जून 2023

घर




 घर से निकलने के बाद

तुम जो कुछ भी करतें हो

इसलिए करते हो

कि वापस घर जाना है।


महत्वपूर्ण घर है

तुम्हारा आना, जाना

या कुछ करना नहीं।


महत्वपूर्ण तुम हो

क्योंकि घर तभी घर होता है

जब तुम उसमे होते हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

hamarivani

www.hamarivani.com