फोटो : रौशन
दिस्कित, नुब्रा घाटी
लद्दाख
मैत्रेय बुद्ध, की 32 मीटर ऊंची प्रतिमा , लद्दाख के रेगिस्तानी इलाके नुब्रा घाटी के दिस्कित नामक स्थान पर
माना जाता है की मैत्रेय भगवान बुद्ध के आने वाले अवतार हैं
यहाँ हमें एक लामा मिला जो मैत्रेय बुद्ध के बारे मेँ जानकारी देने लगा । उसने अपनी शिक्षा वाराणसी से प्राप्त की थी । लखनऊ, आजमगढ़ , फैजाबाद, सुल्तानपुर, जौनपुर और थोड़े समय बनारस मेँ रहा शख्स इतने सुदूर उत्तर मेँ खुद को बनारस का तो बता ही सकता है सो हमने खुद को बनारस का रहने वाला बताया तो उसकी आँखों की चमक देखने लायक थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें