बुधवार, 26 अगस्त 2009

ताजमहल मेरे मोबाइल के कैमरे की नज़र से

पिछले दिनों आगरा जाना हुआ वहाँ से वापसी के वाले दिन थोड़ा समय बच गया था फतेहपुर सीकरी जाने काबहुत मन था पर समय नही था लखनऊ वापसी की जल्दी थी, तो सोचा कि ताजमहल ही घूम आया जाए



ताजमहल उन इमारतों में है जिनकी तस्वीरें सबसे ज्यादा खींची गई हैं ऐसे में ताजमहल की कोई अनोखी फोटोखींच पाना कठिन है ऊपर से मोबाइल के कैमरे से तो और भी कठिन




खैर हम तस्वीरें ले आए



कुछ आप भी देखिये














9 टिप्‍पणियां:

  1. ताजमहल की फोटो हैं, और आपने खींचा है, तो तारीफ के काबिल तो होंगी ही।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं
  2. ताजमहल तो लाजवाब है ही...लेकिन आपकी दृष्टि और कैमरा उस से भी लाजवाब हैं...कौनसा मोबाईल है आपके पास जिसकी तस्वीरें इतनी गज़ब की हैं...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर चित्र!
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. The Fourth one from the top shows that you have wonderful sense of taking pictures !! Good Work Roushan !!

    जवाब देंहटाएं

hamarivani

www.hamarivani.com