शुक्रवार, 19 सितंबर 2008

चंद्रयान



भारत का प्रथम मानव रहित चन्द्र अभियान १९ अक्तूबर को अपनी अन्वेषण यात्रा पर रवाना होगा. वैज्ञानिकों ने भारतीय सपने को साकार करने के लिए तैयार चंद्रयान को लोगो के सामने पेश किया.
भारतीय वैज्ञानिकों को इस अभियान के लिए शुभकामनाएं..
आशा है तमाम सफलताओं के क्रम को जारी रखते हुए चंद्रमा पर शीघ्र ही भारतीय ध्वज होगा

7 टिप्‍पणियां:

  1. आप भी लखनउ के रहने वाले हैं और मैं भी। आपने मेरे ब्‍लॉग पर पूछा था कि आपका नाम कुछ जाना पहचाना सालगता है क्‍या मैं पत्र पत्रिकाओं में लिखता हूं।
    आपका अंदाजा सही है। थोडी बहुत कलम घिसाई करता हूं और कुछ किताबें भी छपी हैं। वैसे आज शाम को साढे पांच बजे पुस्‍तक मेले में 'लेखक से मिलिए' कार्यक्रम में मुझे लेखक के तौर पर निमंत्रित किया गया है। आप यदि समय निकाल सकें, तो वहॉं मुलाकात हो सकती है। वैसे मेरे परिचय जानने के लिए यह लिंक भी देख सकते हैं; http://alizakir.blogspot.com/search/label/%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%AF

    जवाब देंहटाएं
  2. दिल से प्राथना और दुआ की हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति बने संसार इसके मार्गदर्शन में चले

    khetesh
    http://hindinet.co.cc

    जवाब देंहटाएं
  3. निश्चित तौर पर
    हम कामयाब होंगे और आगे बढ़ेंगे मिलजुल कर

    जवाब देंहटाएं

hamarivani

www.hamarivani.com