बुधवार, 1 अप्रैल 2009

रौशन के जन्म दिन पर !


कहावत है कि एक सेब रोजाना लेते रहने से आप बीमारियों से दूर रहते हैं ।

ऐसा ही शायद कुछ लोगों के साथ भी होता है । कुछ लोगों से रोज मिलते रहने या बात करते रहने भर से चिंतामुक्त रहा जा सकता है। ऐसा ही रौशन के साथ है ।

एक ऐसा दोस्त साथ बात करने के बाद महसूस होता है किजो कोई भी परेशानी मन में कहीं भी थी वो ख़त्म हो चुकी है। जिसके साथ बात करने के बाद महसूस होता है कि हर किसी परेशानी का हल खोजा जा सकता है और वो हल ख़ुद ही खोजा जा पाना सम्भव है ।


आज रौशन का जन्म दिन है । अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से (हिन्दी कैलेंडर के हिसाब से कल था , और वो दोनों जन्मदिन मनाता है )

जन्म दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं

22 टिप्‍पणियां:

  1. रौशन भाई को जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये.. उम्मीद है उम्र के इस मोड़ से मुड़ते ही खुशिया सामने कड़ी मिल जाए..

    जवाब देंहटाएं
  2. जन्म दिन की हार्दिक बधाईयां.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. जन्मदिन की बधाईयाँ !
    उम्मीद है ये अप्रैल फूल का मामला नहीं है

    जवाब देंहटाएं
  5. अगर वास्तव में आज रोशन भाई का जन्मदिन है (क्या कहें डेट ही ऐसी है!) तो मेरी ओर से भी ढेरों बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. @महामूर्खाधिराज,

    जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो. वैसे orkut पर बधाई दे दी है.

    जवाब देंहटाएं
  7. रोशन जी को जन्म दिवस की बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. रोशन जी.. हैपी बर्थ डे टू यू है जी..

    जवाब देंहटाएं
  9. जन्म दिवस की वर्षगाँठ पर हार्दिक बधाईयाँ व अनेकानेक बार आप यह दिन देखें ;) ।

    जवाब देंहटाएं
  10. (एट द रिस्क ऑफ अप्रेल फूल बनने के) बहुत बधाई जन्मदिन की।

    जवाब देंहटाएं
  11. जन्म दिन की ढेर साडी शुभ कामनाएं.......
    होते अगर लखनऊ इस बार हम तो जरूर फिर आज कपूरथला की आईसक्रीम साथ में खाते...

    जवाब देंहटाएं
  12. जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  13. रौशन भाई को जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये.. उम्मीद है उम्र के इस मोड़ से मुड़ते ही खुशिया सामने कड़ी मिल जाए..रोशन को बड़ा वाला हैप्पी बड्डे।...........जन्म दिन की हार्दिक बधाईयां.

    रामराम..............जन्मदिन की बधाईयाँ !
    उम्मीद है ये अप्रैल फूल का मामला नहीं है...........अगर वास्तव में आज रोशन भाई का जन्मदिन है (क्या कहें डेट ही ऐसी है!) तो मेरी ओर से भी ढेरों बधाई.............@महामूर्खाधिराज,

    जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो. वैसे orkut पर बधाई दे दी है.............रोशन जी को जन्म दिवस की बधाई...........रोशन जी.. हैपी बर्थ डे टू यू है जी..जन्म दिवस की वर्षगाँठ पर हार्दिक बधाईयाँ व अनेकानेक बार आप यह दिन देखें...........Roshan ko humari teraf se bhi janam din ki badhai.........(एट द रिस्क ऑफ अप्रेल फूल बनने के) बहुत बधाई जन्मदिन की।.........ढेरो दुआए रोशन को.......जन्म दिन की ढेर साडी शुभ कामनाएं.......
    होते अगर लखनऊ इस बार हम तो जरूर फिर आज कपूरथला की आईसक्रीम साथ में खाते...जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं......baap re baap...raushan ji aapko badhaayi dete-dete to ham aghaa gaye....bhaayi...ab to muhn meetha karaao yaar....!!

    जवाब देंहटाएं
  14. ज्ञान अंकल और अनोनिमस अप्रैल फूल नहीं एक अप्रैल को सच सच का जन्मदिन था उसका
    लोकेन्द्र ! इसबार मै भी पार्टी के चक्कर में थी पर उसने चोट का बहाना बना कर गच्चा दे दिया
    सभी लोगों को रौशन की तरफ से धन्यवाद वो चोट के चलते ऑनलाइन नहीं आ पा रहा है

    जवाब देंहटाएं
  15. देर से सही, पर ढेरों बधाईयॉं। कभी गोमती नगर आना हो, तो मिलना, जन्‍मदिन की मिठाई मैं खिलाउंगा।

    जाकिर अली रजनीश

    -----------
    तस्‍लीम
    साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन

    जवाब देंहटाएं
  16. रोशन भाई, जन्‍मदिन की ढेरों बधाईयां।

    जवाब देंहटाएं
  17. सच तो ये है कि वरुण जैसे नेता देश या धर्म की नहीं सोचते अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश में लगे रहते हैं। देशद्रोह, गद्दारी और हिंसा तो मुसलमानों के रक्त में व्याप्त है वो अपने नैसर्गिक गुणों को नहीं त्याग सकता। ये तो अल्लाह का नूर है जो मुहम्मद के मुख से टपका है और मुसलमान उसे बटोर बटोर कर इंसानों तक पहुँचा रहे हैं। आतंकवाद एक आम मुसलमान का फुल टाइम जॉब है पर वरुण जैसे नेताओं को इसका ध्यान केवल चुनावी मौसम में आता है। तब कहाँ थे वरुण गाँधी जब 13 मई 2008 को जयपुर घायल हुआ था, अहमदाबाद में हिन्दू मरा था और बेंगलुरु रोया था? क्या उन्हें 13 सितम्बर को दिल्ली का क्रन्दन नहीं सुनाई दिया। तब इसलाम ने पशुता की सारी सीमाएँ लाँघ डाली थीं और वरुण गाँधी कहीं नहीं थे। वरुण तो वरुण हिन्दुत्व के महानायक नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे?

    जवाब देंहटाएं

hamarivani

www.hamarivani.com