सोमवार, 6 अप्रैल 2009

माल के सामने वो तीन बच्चे

मार्च के अन्तिम सप्ताह की बात है हम दिल्ली में थेएक दोपहरी एक दोस्त से मिलने की बात तय हुई हम एकऔर दोस्त के साथ साकेत जा पहुंचेजिससे मिलना था वो अभी तक आया नही थाथोड़ा बहुत इधर-उधरचक्कर काटने के बाद हम पी वी आर के सामने लगी बेंचों में से एक पर जा बैठे
वहाँ बैठने के थोडी देर बाद ही हमारा ध्यान खींचा तीन बच्चों नेवस्तुतः माल के चकाचौंध वाले माहौल में वो तीनबच्चे पूरी तरह से बाहरी नज़र रहे थे और इस बात पर ध्यान दिए बिना वो एक छोटी सी अत्यधिक उछलनेवाली गेंद से खेलने में मग्न थे
बच्चों की उम्र कोई नौ-दस साल की रही होगीउसमे एक लड़का थोड़ा लंबा था और वो ज़रा शर्मीला सा दिख रहाथाबाकी दोनों लगभग एक ही कद के थे और उम्र के अनुरूप बेइंतिहा ऊर्जा से भरे हुए गेंद के पीछे इधर-उधरभाग रहे थेअचानक उनकी गेंद तेजी से उछली और सड़क से गुजर रहे ट्रैफिक में जाने कहाँ गुम हो गईवो तीनोंसड़क की ओर भाग निकले
दोस्त को सिगरेट की तलब लग गई थी और वो उठ के सिगरेट लेने गयाइतनी देर में हमने हवा के रुख कोसमझा और उठ के अपने बैठने की जगह में परिवर्तन किया जिससे जब वो बगल बैठ के सिगरेट पिए तो उसकाधुंआ हमारी तरफ़ आए जाने सार्वजानिक स्थल पर धूम्रपान पर लगी रोक का मतलब क्या होता है
थोडी देर बाद हमने पाया कि वो तीनों बच्चे बेंचों पर बैठे लोगों को निगाहों से टटोलते हुए हमारी तरफ़ बढ़ रहे हैंआख़िर थोड़ा झिझकने के बाद वो तीनो हमारे सामने खड़े थे और उनके हाथ में पी वी आर का एक टिकट थाहमेंलगा कि ये कहीं टिकट तो ब्लैक नही कर रहे हैं पर मामला दूसरा थाउसमे से एक बच्चे ने टिकट को मजबूती सेपकड़े हुए हमें दिखाया और पूछा ये टिकट चालू है?
टिकट वस्तुतः ब्लैन्क थाउसपर सिर्फ़ नंबर पड़ा था ज़ाहिर है वो किसी काम का नही था
दोस्त ने अरुचि दिखाते हुए दूसरी तरफ़ देखना शुरू कर दिया था
"ये बेकार टिकट है तुम्हे कहाँ मिला "
--"बेकार नही है देखो इसपे लिखा है " एक बच्चे ने इनसिस्ट किया तो हम मुस्कुराए बिना नही रह पाये
"ये देखो ये सारी जगह खाली हैचालू टिकट में यहाँ सब फ़िल्म का नाम सीट नंबर और टाइम लिखा होता हैइसटिकट पर सिर्फ़ नंबर पड़ा है और वो किसी काम का नही है। "
--"बुद्धू बना रहे हो !" एक बच्चे ने मुस्कुरा कर पूछाहमारे दोस्त महोदय को ये नागवार गुज़रा उन्होंने कुछकहना शुरू किया तो हमने उन्हें रोक दिया
"अगर तुम ये टिकट लेकर जाओगे तो वो गार्ड खड़ा है वो तुम्हे भगा देगा "
बच्चों को यकीन नही हुआ अगली बेंच पर एक जोड़ा बैठा हुआ थालड़की के हाथ में कोल्ड ड्रिंक था और लड़के केहाथ में चिप्स का पैकेट
"दीदी कोल्ड ड्रिंक दो " बड़े आराम से एक बच्चे ने जिद की जैसे वो सचमुच अपनी बड़ी दीदी से मांग रहा हो

लड़की मुस्कुराने लगी और लड़के ने हलके से धमकाया पर धमकी में कटुता नही थी और बच्चों ने भी उसे गंभीरतासे नही लिया
"अच्छा तुम चिप्स देदो कोल्ड ड्रिंक रहने दो। " दूसरे बच्चे ने समझौता प्रस्ताव पेश किया
अब लड़के ने तीन चिप्स के टुकड़े निकाल कर तीनो को पकडा दिया और भागने को बोलाजिस बच्चे के हाथ मेंटिकट था उसने टिकट दिखाया
"ये चालू है?"
हाँ जल्दी जाओ शो छूट रहा है टाइम हो गया है लड़के ने कहा
तीनों बच्चों ने मुड़कर हमें देखा फ़िर उसे और अंत में उसमे से एक ने बाकी दोनों को बताया कि ये चूतिया बना रहाहै और तीनों फ़िर हमारे पास गए
"ये चालू क्यों नही है " उसने हमसे पूछा
"स्कूल जाते हो?"
"नही नारियल बेच रहा था ख़त्म हो गया है घर गए तो और बेचने को दे दिया जाएगाये चालू क्यों नही है "
"तुम्हे कहाँ से मिला ?"
"तुमको भी चाहिए ? "
हमने नही कहा तब तक तीनों भाग के कोने पर लगी टिकट डिस्पेंसर मशीन तक पहुँच गए थेदो बच्चे दो किनारोंपर खड़े हो गए तीसरे ने मशीन को नीचे से खोला और उसमे लगे रोल में से थोड़ा सा हिस्सा फाड़ लियाफ़िर तीनोंहमारी तरफ़ भाग कर आए
"देखो तुमने जो टिकट निकाला है ये खाली कागज है जब उस मशीन इसपर बाकी चीजें छप जाती हैं तो ये टिकटबन जाता है और चालू टिकट ऊपर से निकलता है नीचे से नही। "
तीनों की समझ में चुका थावो उदास होके फ़िर घूमने लगेहम जिसका इंतज़ार कर रहे थे वो दूर से नज़र रहा था
"ये साले अभी इतने शातिर हैं बड़े होकर क्या करेंगे " दोस्त ने कहा

हम भी सोचते रहे कि ये बड़े होकर क्या करेंगे ! डॉ अनुराग ने हमारी पिछली एक पोस्ट पर टिप्पणी दी थी किमुफ़लिसी का एंटीडॉट नही होताहम सोच रहे हैं क्या सचमुच नही होता!

15 टिप्‍पणियां:

  1. धुएँ से इतनी परेशानी थी तो कह देना था यार ऐसे शिकायत क्यों करते हो

    जवाब देंहटाएं
  2. कभी यूं भी बीत जाती है जिन्दगी पुरानी फटी टिकटें चुनते या फिर एक बदमिजाज़ के उम्र भर नखरे उठाते.

    जवाब देंहटाएं
  3. जिंदगी में कभी यूँ ही दूसरों की दुत्कार लिखी होती है किसी के बचपन पर

    मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  4. रोचक प्रसंग! छोटे से प्रकरण में कई छिपे हुये आयाम! धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. आपके दोस्त को लोगोँ की अच्छी पह्चान हो सकती है.

    पर ज़िन्दगी मेँ और भी चीज़ेँ हैँ जिनका जिक्र आपने किया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. bachchon ka zindagi ke bare mein optimism badon se kahin jyada hota hai chahe wo gareebi mein hi kyun na rah rahe hon.

    जवाब देंहटाएं

hamarivani

www.hamarivani.com