बुधवार, 10 दिसंबर 2008

सबसे खूबसूरत चीजें!

(ये कविता किसकी है ये हमें नही पता है पर कोई 11 साल पहले सिर्फ़ एक बार नजर से गुजारी ये कविता हमेशा याद में रहती है और जब कभी कुछ भूल जाता है तो ख़ुद ही भाव से निकल कर शब्द साथ देने को आ जाते हैं.)


सबसे खूबसूरत वो समुद्र है
जो अभी तक देखा नही गया है.

सबसे खूबसूरत वो बच्चा है
जो अभी तक पैदा नही हुआ है .

सबसे खूबसूरत वो फूल है
जो अभी तक खिला नही है.

सबसे खूबसूरत वो सुबह है
जो अभी आने वाली है.

सबसे खूबसूरत वो शब्द हैं
जो अभी कहे जाने हैं.

और सबसे खूबसूरत वो सन्देश हैं
जो अभी दिए जाने बाकी हैं .

12 टिप्‍पणियां:

  1. और सबसे खूबसूरत टिप्‍पणी, जो अब तक लिखी जानी बाकी है ।

    जवाब देंहटाएं
  2. शुक्रिया दुर्गा प्रसाद जी शायद आप सही हैं वैसे हमें अभी तक मिल नही पाया है

    जवाब देंहटाएं
  3. ये कविता सच में बहुत सुंदर है

    जवाब देंहटाएं
  4. पहले मैंने सोचा कि मैं इस कविता पर टिप्पणी न करूं, क्योंकि सबसे सुन्दर टिप्पणी भी निसंदेह वही होगी, जो अभी की नहीं गयी है। फिर सोचा कि ऐसी टिप्पणी से फायदा ही क्या, जो किसी ने पढी ही नहीं। बस इसीलिए टिप्पणी लिख मारी, अब भले ही यह सबसे सुन्दर हो अथवा असुन्दर।

    जवाब देंहटाएं
  5. जाकिर जी आपका आना ही खूबसूरत है टिप्पणी हो न हो

    जवाब देंहटाएं
  6. Maine bhi aisa hi kuch sochkar abhitak tipanni nahi ki thee lekin sochi kar dun...kya pata kal ho na ho ;)

    Roushan,

    Pradeep bhaiya again called me now and he was telling that he is not able to reach to you. He wants to talk to you, can't you call him? Hadd karte ho tum. Isliye tumhe murkhadhiraj kahti hun...samjhe!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. 9-10 P.M. Poems by Nazim Hikmet

    The most beautiful sea hasn't been crossed yet.
    The most beautiful child hasn't grown up yet.
    Our most beautiful days we haven't seen yet.
    And the most beautiful words I wanted to tell you

    जवाब देंहटाएं
  8. aage aage chle jaiye jo milega khoobsurat hoga or sabse khoobsurat ki talash me bus chlte jaaiye

    जवाब देंहटाएं

hamarivani

www.hamarivani.com