सचिन तेंदुलकर ने मोहाली में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज के दूसरे मैच में चाय काल के तुंरत बाद पहली ही गेंद पर तीन रन बनते हुए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा के 11953 रनों के रिकॉर्ड तो पीछे छोड़ दिया।
सचिन ने इस मैच में 88 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
यह एक प्रकार से इस रिकॉर्ड की घर वापसी है क्योंकि पहले या रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था जिस पहले एलन बॉर्डर ने अपने नाम किया और फ़िर ब्रायन लारा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। गौरतलब है कि लारा ने भी अपना रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ बनाया था।
सचिन की इस उपलब्धि पर उन्हें और देश के तमाम क्रिकेट प्रेमियों को बधाई।
बस यार दुःख ये है की एक बार फ़िर १२ रनों से १०० रह गए.....
जवाब देंहटाएंWah ji....kya baat hai...Roushan is khushi per tum to treat de rahe ho...koi nahi bus credit card se online bhi pay kar sakte ho :-) Tum bahut achhe dost ho.
जवाब देंहटाएंअच्छा किया यह टूटने ही लायक था .रिकॉर्ड कहीं का .
जवाब देंहटाएंसचिन को बधाई.
जवाब देंहटाएं