रविवार, 29 मार्च 2009

बालश्रम और भीख !

बस छोटी सी एक बात है जो देखने में अजीब लगती है पर अजीब तो न जाने क्या क्या होता रहता है
कभी कभी नीति नियंताओं की बातें समझ में नही आती
कभी कभी तो ख़ुद भी समझ में नही आता कि होना क्या चाहिए।
१४ वर्ष से कम उम्र के बच्चों का काम करना बाल श्रम कहलाता है उन्हें काम पे लगाने वाला दोषी होता है
अलबत्ता वो भीख मांगने के लिए छोड़ दिए जाते हैं
बालश्रम करने वाले बच्चे आगे चल कर कुछ काम तो कर सकते हैं
पर भीख मांगते बच्चे थोड़ा बड़े हो कर क्या करेंगे ।
क्या समाज और व्यवस्था कीजिम्मेदारी बालश्रम रोककर ख़त्म हो जानी चाहिए ?

3 टिप्‍पणियां:

  1. सही मुद्दा उठाया है आपने। बाल श्रम संबंधी इस तरह के कानून से वैसे भी कुछ नहीं होता। हां, लेबर ऑफिसरों को उपरी आमदनी का मौका जरूर मिलता है।

    जवाब देंहटाएं
  2. सही है ... कठिन मेहनत करने की आदत हाने से बालश्रम करनेवाले बच्‍चे आगे चलकर हर काम के लायक होते हैं ... पर भीख मांगने वाले सिर्फ चोर और उचक्‍के ही बन सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या कहे रोशन .मुफलिसी का कोई एंटी डॉट नहीं .....

    जवाब देंहटाएं

hamarivani

www.hamarivani.com